RS Shivmurti

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डूडा की शासी निकाय की बैठक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत द्वितीय लोन की कम प्रगति हेतु सभी बैंक मैनेजर को फर्स्ट लोन खत्म करने एवं द्वितीय लोन फॉरवर्ड करने के लिए निर्देश

मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में डूडा की शासी निकाय की बैठक आहूत हुई जिसमें पीओ डूडा द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना की जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत द्वितीय लोन की कम प्रगति हेतु सभी बैंक मैनेजर को फर्स्ट लोन खत्म करने एवं द्वितीय लोन फॉरवर्ड करने के लिए निर्देश दिये गये। पीएम स्वनिधि तथा उद्योगों से संबंधित बैंकों के पास लंबित आवेदनों को तेजी से स्वीकृति देने को कहा गया। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें बिना किसी ब्याज के चार वर्ष तक के लिए पांच लाख लोन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम प्रोटोकाल, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, एसडीएम सदर, एसडीएम पिंडरा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े -  टैबलेट व स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे
Jamuna college
Aditya