वाराणसी कैंट स्टेशन यार्ड के पास गिरा ड्रोन, मचा हड़कंप

खबर को शेयर करे

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 के बीच स्थित यार्ड क्षेत्र में अचानक एक ड्रोन गिर गया। यह ड्रोन लखनऊ की ओर जाने वाली रेल पटरियों के समीप गिरा, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही जीआरपी (Government Railway Police), आरपीएफ (Railway Protection Force) और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया, जिन्होंने पूरे क्षेत्र की बारीकी से तलाशी ली।

जांच के दौरान पाया गया कि गिरा हुआ ड्रोन एक सामान्य खिलौना ड्रोन है, जिसमें कोई विस्फोटक या आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। यह ड्रोन चार बैटरियों से संचालित होता है और रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया जाता है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ड्रोन तकनीकी गड़बड़ी या रिमोट नियंत्रण से बाहर होने की वजह से गिरा है।

हालांकि, ड्रोन मिलने के बाद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता से स्थिति जल्दी सामान्य हो गई। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है कि इसे उड़ाने वाला व्यक्ति कौन था और ड्रोन स्टेशन के पास तक कैसे पहुंचा।

फिलहाल किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है।

इसे भी पढ़े -  डोमरी में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समापन: श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित
Shiv murti
Shiv murti