DRM के दफ्तर में तैनात क्लर्क ने पत्नी के खाते में भेजा 4 करोड़ ₹.

खबर को शेयर करे

चंदौली में DRM आफ़िस के क्लर्क युवराज सिंह ने रेलवे कर्मचारियों के PF अकाउंट के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर धीरे-धीरे 4 करोड़ से ज्यादा रुपए अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब मोहम्मद मुजीब ने 92 हज़ार रुपए PF निकालने के लिए आवेदन किया, DRM आफ़िस से वह धनराशि आवंटित होकर चली गयी और घोटालेबाज क्लर्क की पत्नी के खाते में पहुँच गयी बेचारे मुजीब ने शिकायत किया तो जाँच शुरु हुई। तब रेलवे के अफ़सर भी चकरा गये और बड़े घोटाले का खुलासा हुआ, उनकी नाक के नीचे DRM का ही क्लर्क PF खाते से रक़म लूट रहा था, तब मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़े -  हरियाणा में प्राइवेट नौकरी में नहीं मिलेगा 75% आरक्षण, हाईकोर्ट में खट्टर सरकार काे झटका
Shiv murti
Shiv murti