अदलहाट मीरजापुर : क्षेत्र के सुरहां ग्राम के पास शनिवार को सुबह ट्रैक्टर के नहर में पलटने से 22 वर्षीय चालक सूरज यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई ।
अहरौरा थाना क्षेत्र के डोहरी ग्राम निवासी 22वर्षीय सूरज यादव पुत्र मटरू ट्रैक्टर पर गिट्टी लेकर वाराणसी गया था। वाराणसी से गिट्टी खाली करके वापस अपने घर डोहरी जा रहा था, जैसे ही सुरहाँ ग्राम के पास ट्रैक्टर पहुंचा की अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गई। जिससे चालक सूरज का घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक एक भाई एवं एक बहन था।बहन की शादी जनवरी में होना है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।तथा ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।