वाराणसी। कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष एवं सेन्ट्रल बार वाराणसी की प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. राहुल राज (एडवोकेट) को अनुसूचित विभाग कांग्रेस का राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है।
आज राहुल राज ने वाराणसी के अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि.यह नियुक्ति कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व — राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और राष्ट्रीय अध्यक्ष (अनुसूचित विभाग) राजेन्द्र पाल गौतम द्वारा की गई है।मनोनीत किए जाने के बाद डॉ. राहुल राज ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करूँगा।”
राहुल राज ने कहा कि राहुल गांधी की विचारधारा बिल्कुल सिंपल और साफ है. राहुल गांधी इंसान और इंसानियत और हर वर्ग समुदाय का वह सम्मान करते हैं। राहुल गांधी इंसाफ और इंसानियत के रास्ते पर हैं और यही कांग्रेस की विचारधारा है. संविधान की जो प्रस्तावना है उसमें कहा गया है कि हम भारत के लोग यह कांग्रेस की ही विचारधारा है जो संविधान की प्रस्तावना है। संविधान की रक्षा करने की लड़ाई राहुल गांधी निरंतर कर रहे हैं. और उत्तर प्रदेश में जो एनसीआरबी की रिपोर्ट आई है उसे रिपोर्ट के मुताबिक पिछड़े ,दलित, वंचित लोगों के साथ आए दिन अत्याचार हो रहा है . पूरी जमीनी हकीकत की जो लड़ाई लड़ी जा रही है वह राहुल गांधी लड़ रहे है. कांग्रेस पार्टी लड़ रही है।
राहुल राज नहीं अभी कहा कि हमारा उद्देश्य है इंसाफ और इंसानियत हम प्रेम बांटने आए है. सौहार्द और प्रेम से बांधने आए है. जो नफरत की राजनीति कर रहे हैं जो धर्म की राजनीति कर रहे हैं हम उसको मिटाने आए हैं.हम भारत के लोग है निरंतर समाज को बदलने का काम करेंगे
