


वाराणसी, 25 फरवरी। विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव एवं 20 वर्षों से महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिये कार्य करने वाली डॉ० अर्चना सिंह भारतवंशी को नई दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के इन्टरनल कम्प्लेन्ट कमिटी (आईसीसी) का एक्सटर्नल सदस्य मनोनीत किया गया है। इस संबंध में जामिया मिल्लिया के कुलसचिव प्रोफेसर मेहताब आलम रिजवी द्वारा मनोनयन पत्र प्रेषित किया गया है। मनोनयन 3 वर्षों के लिये किया गया है। यह समिति महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को दूर करने के लिये काम करेगी। जामिया परिसर में छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को भयमुक्त वातावरण देगी।

डॉ० अर्चना भारतवंशी पूर्णकालिक सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं और लम्बे समय से मुस्लिम समाज की बेटियों की शिक्षा, महिलाओं के अधिकार और उनके पहचान के लिये काम कर रही है। डॉ० अर्चना के प्रयासों से सैकड़ों मुस्लिम बेटियों का जीवन बदला है। विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित महिला परिषद की राष्ट्रीय प्रभारी भी हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में गांव स्तर पर महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये काम कर रही है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलसचिव प्रोफेसर मेहताब आलम ने पूरे देश से बाह्य सदस्य के रूप में डॉ० अर्चना का ही मनोनयन किया है।