magbo system

दर्जनों लोगों ने अपना दल एस की ली सदस्यता

डॉ सोनेलाल के सपनो को करे साकार– विधायक रोहनियां

वाराणासी जिले के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजपुर में सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत रविवार को दर्ज़नो ग्रामीणों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता अभियान के मुख्य अतिथि अद के प्रदेश उपाध्यक्ष व रोहनियां विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहाकि डॉ सोनेलाल पटेल ने जिस उद्देश्य से पार्टी की नींव रखी थी उसकी सार्थकता तभी साबित होगी जब हम उनके बताए हुए मार्ग पर चले और समाज को जागरुक करें।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के निर्देशन पर चले सदस्यता अभियान के तहत 15 लोगों को सक्रिय सदस्य और दर्जनों लोगो को साधारण सदस्यता दिलाई गई।
इस दौरान सक्रिय सदस्य जयप्रकाश , मंगला प्रसाद पटेल , सुदर्शन पटेल , संतोष पटेल , इंद्रजीत पटेल , उदल पटेल , प्रवीण पटेल , अशोक कुमार , विजय सेठ , महाराज पटेल , मुकेश सहित पार्टी के समर्पित 15 कार्यकर्ताओं को गमछा भेंट कर सक्रिय सदस्यता रसीद काट कर अपना दल “एस” पार्टी का सक्रिय सदस्यता दिलाई गई।
इस दौरान प्रदेश सचिव सियाराम पटेल, जिला सचिव जगदीश पटेल , जिला उपाध्यक्ष मुन्ना पटेल , विस अध्यक्ष राजेश पटेल, विनोद पटेल , श्याम बली पटेल , रामप्रकाश पटेल , सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

खबर को शेयर करे