दर्जनों लोगो से ऊपर व्यक्तियो कें साथ हुई धोखाधड़ी

Shiv murti

जैतपुरा थाना क्षेत्र कें सारंग तलाब इलाके मे शुक्रवार की दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब क़ुछ लोग एक फाइनेश कम्पनी आफिस मे पंहुच तोड़ फोड़ करते हुए एक युवक क़ो पिटने लगे जिसपर मौके पर पहुंची डायल 112 ने उसे पकड़ कें सैरया पुलिस चौकी लाये बताया जाता है कि गौरव कुमार नामक युवक निवासी अशोक बिहार कालोनी ने एक फाइनेस कम्पनी खोला जिसमे कई सरकारी कर्मचारी सहित कई पुलिस कर्मियों का पैसा इन्वेस्ट कराया इन्वेस्ट किये लोगो का आरोप था की वह उन लोगो कें धोखाघड़ी किया वही चौकी इंचार्ज सैरया सदीप सिंह द्वारा पूछे जाने पर बताया की हो हंगामा हुआ था जिसपर पुलिस वहां पंहुच लोगो हटा बड़ा दिया तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti