RS Shivmurti

वाराणसी : मौसम का डबल सिस्टम एक्टिव, और घना होगा कोहरा, जानिये आगे के मौसम का हाल

खबर को शेयर करे

वाराणसी। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड के साथ ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में कोहरा का प्रकोप और बढ़ेगा। इससे विजिबिलिटी घट जाएगी। अगले पांच दिनों तक कोहरा और धूप का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा।

RS Shivmurti

पिछले दो दिनों से पूर्वा हवा के प्रकोप के चलते वाराणसी के तापमान में कोई खास गिरावट तो नहीं दिख रही, लेकिन सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल रहा है। सोमवार की सुबह भी कोहरा देखने को मिला। इसके चलते वाहन रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने यूपी में कोहरा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि कोहरा का प्रकोप और बढ़ेगा। इससे दृश्यता घट जाएगी।

वाराणसी का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक यानी 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आने वाले चार-पांच दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा और दिन में धूप निकलने का पूर्वानुमान है।

इसे भी पढ़े -  ममता ने PM कैंडिडेट के लिए खड़गे का नाम सुझाया: ​​​​​​​
Jamuna college
Aditya