महाकुम्भ का आयोजन भारतीय संस्कृति का ध्वजवाहक है:नन्दी
संगम नोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि आज का दिन प्रयागराज के लिए न भूतो न भविष्यति का दिन है। प्रधानमंत्री के कर कमलों से हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात प्रयागराज को मिली है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार परम्परा, विरासत और अध्यात्म की त्रिवेणी को संरक्षित कर रही है।
महाकुम्भ का आयोजन भारतीय संस्कृति का ध्वजवाहक है। जहाँ सर्वे भवन्तु सुखिनः की वैश्विक भावना साकार रूप लेती है। महाकुम्भ-2025 में विश्व भर से आने वाले अतिथि और श्रद्धालु अपने साथ जीवन भर की स्मृतियाँ लेकर लौटेंगे। वे हर क्षण भारतीय संस्कृति की दिव्यता, भव्यता और गौरव को अनुभव करेंगे।