बदमाश मौके से हुए फरार नहीं हो सकी किसी की पहचान
जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर अपनी निजी चिकित्सालय चला रहे डॉक्टर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मडियाहू विधानसभा क्षेत्र ग्राम सभा गोपीपुर निवासी डॉक्टर तिलकधारी पटेल की रात में अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई। इनकी क्लीनिक ओम साई के नाम से जलालपुर चौराहे पर थी। जो बीती रात में हौसला बुलंद अज्ञात बदमाशों ने ताबक तोड़ गोलियां चलाकर मौत क घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।