


ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को भारत के 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। वे मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और अब राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। अपने पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान राष्ट्र निर्माण की पहली सीढ़ी है और हर नागरिक को इसमें भाग लेना चाहिए। वे इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय में अनुच्छेद 370 से जुड़े फैसलों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी ने भी निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।