वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत हुई जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के मानकों पर जिलों में चल रही सरकार की सभी योजनाओं, सभी विभागों के कामकाज, कानून व्यवस्था, राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा की तथा विभिन्न दिशा-निर्देश दिये:-
पीएम सूर्यघर योजना में मंडल के तीनों जिलों जौनपुर, चंदौली तथा गाजीपुर को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं होने पर पंजीकरण तथा इंस्टालेसन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। अपेक्षित प्रगति हेतु बैंक से टाइ-अप करने, व्यापारी वर्ग के साथ बैठक करने तथा सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ नगरपालिका के अधिकारियों तथा व अन्य विभागों के लोगों के साथ मिलकर सामुहिक जिम्मेदारी के साथ करते हुए इसमें मिल रही सब्सिडी तथा बिजली बिल बचत को प्रचारित-प्रसारित करने के निर्देश दिये।
उद्यान विभाग की एकीकृत बागवानी मिशन में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कार्यों में तेजी लाने तथा मंडल के सभी चिन्हित वेंडरों के साथ सोमवार को बैठक करते हुए लंबित आवेदनों को तत्काल प्रभाव से निपटाने के निर्देश दिये।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने तथा विद्युत बिल में गड़बड़ी की आ रही शिकायतों के सुधार हेतु कहा। जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चन्द्र द्वारा त्रुटिपूर्ण बिल की बड़ी संख्या में शिकायत आने पर उच्च अधिकारियों को जौनपुर में अगले 20 दिनों तक कैंप लगाकर सभी शिकायतों के उचित निस्तारण करने के साथ कोई पेंडिंग नहीं रहने के निर्देश दिये।
कृषि सम्मान निधि योजना में तहसीलों से ज्यादे आवेदन रिजेक्ट होने पर सभी संबंधित एसडीएम को देखने के निर्देश दिये ताकि कोई सही आवेदन रिजेक्ट न हो तथा तहसील स्तर पर कोई आवेदन लंबित नहीं रहने पाये इसको भी सुनिश्चित किया जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों को कैंप लगाकर जागरूक करने के निर्देश दिये गये। कृषि विभाग द्वारा पीएम कुसुम योजना में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निस्तारण की बात कही गयी।
ग्रामीण अभियंत्रण के कार्यों में तेजी लाने हेतु सभी मुख्य विकास अधिकारियों को इसकी समीक्षा करते हुए दिसम्बर तक अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये अन्यथा जिम्मेदारी तय की जायेगी। चंदौली जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर भी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये गये।
108 एम्बुलेंस के समय सीमा में देरी पाये जाने, दूर की एम्बुलेंस भेजने, ऑक्सीजन की उचित मात्रा नहीं पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन दिन में तीन महीने के डाटा के साथ स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। सभी जिलों को इस संदर्भ में चेकिंग कराने के भी निर्देश दिये गये। मेडिकल मोबाइल यूनिट की सभी जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी स्वंय समीक्षा करें की मोबाइल यूनिट की सेवाएँ सीएचसी/पीएचसी से दूर के ग्रामों में जरूरत के हिसाब से दी जायें ताकि उचित जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके।
फैमिली आईडी के कार्यों में सभी जिलों को तेजी लाने के निर्देश देते हुए प्रत्येक महीने में 25 प्रतिशत तक आकडों को बढ़ाने के निर्देश दिये गये जिससे की 31 मार्च तक लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। गाजीपुर, चंदौली को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में तेजी लाने के साथ इस महीने अपेक्षित प्रगति के निर्देश दिये गये।
राज्य निर्माणाधीन योजना के तहत पर्यटन विभाग के कार्यों को 31 मार्च तक पूरा कराने तथा इसके अंतर्गत चंदौली में कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी तय करते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।
ऑपरेशन कायाकल्प में जौनपुर की रैंक खराब पाये जाने पर इस महीने अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। पशुधन विभाग की अंडा उत्पादन योजना में चंदौली तथा जौनपुर को लंबित आवेदन निपटाने के निर्देश देते हुए प्रगति लाने को कहा गया।
मंडल के सभी जिलों को ठंड के मौसम को देखते हुए निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सभी पशु आश्रय स्थलों में सर्दियों से बचाव हेतु कंबल/बोरों की व्यवस्था से आड़ करने / उनको ढकने, जल भराव नहीं होने, शेड की उचित व्यवस्था, भूसा की पर्याप्त उपलब्धता तथा पशु चिकित्सक का उचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये अन्यथा शिकायत पाये जाने पर जिम्मेदारी तय की जायेगी। पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में चंदौली को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।
शादी अनुदान योजना में लंबित आवेदन को निपटाने के साथ आयोजित हो रही शादियों में पात्रता जांचने, दिये जाने वाले सामान की उचित गुणवत्ता तथा अव्यवस्था नहीं होने पाये इसके भी अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
चंदौली में पड़ाव से रामनगर के बीच सड़क के कार्य में लगातार रुकावट तथा प्रोजेक्ट के एक वर्ष पीछे चलने पर संबंधित एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार तथा स्थित गावों के लेखपालों को कल शाम तक अंश निर्धारण की कार्रवाई नहीं होने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई को निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल में रोड कटिंग के संबंध में भी बैठक आयोजित हुई जिसमें जलकल, जलनिगम के संबंधित एक्सईएन को अगले दस दिनों में चेकिंग कराने के साथ रेस्टोरेशन कराने के निर्देश दिये गये।
मंडलायुक्त ने कृषि निर्यात नीति-2019 में हुए चारों संशोधन से सभी जिलों को अपने यहां किसानों, एफपीओ आदि को अवगत कराने के निर्देश दिये गये तथा वाराणसी में निर्मित पैक हाउस फुल कपैसिटी पर चले इसकी भी समीक्षा की जाये अन्यथा जिम्मेदारी तय की जायेगी।
सभी जिलाधिकारियों को नगर विकास विभाग की योजनाओं जिसमें पेयजल, सीवरेज, कान्हा गौशाला, छुट्टा पशु, जलनिकासी आदि की स्वीकृत धनराशि, उनकी प्रोग्रेस आदि को 10 दिसंबर तक चेक करते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय राजस्व कार्यों तथा एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की भी बैठक आहूत हुई जिसमें:-
●चंदौली में अपेक्षित राजस्व वसूली नहीं पाये जाने पर सभी आरसी में कुर्की वारंट जारी करते हुए ताला लगाने के निर्देश दिये गये।
●प्रति महीने प्रति अमीन की वसूली लक्ष्य से अधिक होनी चाहिये।
●रियल टाइम खतौनी, ई-परवाना, अंश निर्धारण तथा सीमा स्तम्भ बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए उक्त में इस महीने अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।
●राजस्व वादों की समीक्षा में पुराने वादों के शीघ्रता से निस्तारण, ऑडिट आपत्तियों के शीघ्रता निस्तारण के साथ अविवादित वरासत के कार्यों को निर्धारित समयावधि में निपटाया जाये।
●मुकदमों के सुनवाई में पुरानी पेंडिंग के क्रम में फाइलों को लगाया जाये।
●पोर्टल में फीड गलत धाराओं को सही किया जाये।
●पैमाइश के कार्यों को बेवजह लंबित नहीं किया जाये।
●लेखपाल / कानूनगो को गावों में ही रात्रि प्रवास करने के निर्देश देते हुए उक्त की रैंडम चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गये।
●एसडीएम व तहसीलदार को भी अपने क्षेत्र में रात्रि प्रवास करने को कहा गया।
●आईजीआरएस के निस्तारण की रैंडम चेकिंग हेतु प्रतिदिन 20 से ज्यादे लोगों से फोन पर फीडबैक लेने के लिये निर्देश दिये गये।
बैठक में सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चन्द्र, गाजीपुर आर्यका अखौरी समेत चंदौली जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।