RS Shivmurti

वाराणसी में मंडलीय बालक-बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

खबर को शेयर करे

आज, 4 नवंबर 2024 को वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वाराणसी में मंडलीय बालक-बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वाराणसी के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनिल तिवारी ने किया। इस खेल आयोजन में बालक और बालिका दोनों वर्गों में विभिन्न टीमों ने भाग लिया, जिनका उत्साह देखते ही बनता था।

RS Shivmurti

बालक वर्ग में प्रतिभागी टीमें:

  1. जे एस पब्लिक स्कूल, चंदौली
  2. बड़ा लालपुर स्टेडियम
  3. वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर
  4. बड़ा लालपुर स्पोर्टिंग क्लब
  5. एस एन पांडेय हैंडबॉल अकादमी
  6. संत मैरी, गाज़ीपुर

बालिका वर्ग में प्रतिभागी टीमें:

  1. जे एस पब्लिक स्कूल, चंदौली
  2. वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर
  3. विकास इंटर कॉलेज
  4. विकास हैंडबॉल अकादमी

इस प्रतियोगिता में विजेताओं को 5100 रुपये और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 2100 रुपये और मेडल से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वाराणसी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अमित पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपने खेल को सुधारने और निखारने का एक बेहतरीन अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मंच पर प्रतिभागी न केवल प्रतिस्पर्धा करते हैं बल्कि एकता, साहस और अनुशासन के मूल्य भी सीखते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के सह-निदेशक के के पांडेय, शशिकांत गुप्ता, प्रधानाचार्य मीना अवस्थी और निर्णायक मंडल के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बड़ी उत्सुकता और खेल भावना के साथ किया गया, जहां खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और खेल प्रतिभा का परिचय दिया।

कार्यक्रम की समापन समारोह में विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण के साथ इस खेल प्रतियोगिता का उत्साह और भी बढ़ जाएगा।

इसे भी पढ़े -  सांसद खेलकूद प्रतियोगिता थाई बॉक्सिंग-2024 में डीपीएसकाशी को चार स्वर्ण सहित 10 पदक
Jamuna college
Aditya