RS Shivmurti

महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दिव्य नजारा, नागा संन्यासियों का धाम में माल्यार्पण और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

डमरू दल ने डमरू के मंगलनाद से की नागा संन्यासियों की अगवानी, हर हर महादेव के उद्घोष के बीच नागा संन्यासियों ने श्री काशी विश्वनाथ महादेव का किया दर्शन पूजन

RS Shivmurti

महापर्व महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दिव्य नजारा दिखा। महाकुंभ की महाशिवरात्रि पर दशनामी नागा अखाड़ों के नागा संन्यासियों ने भव्य शोभायात्रा के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया। हाथ में गदा, त्रिशूल, तलवार, भाला लिए शरीर पर भस्म रमाए नागा संन्यासी श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर- चार पर पहुंचे। धाम के द्वार पर नागा संन्यासियों के भव्य स्वागत के लिए तैयार मंदिर के सीईओ से विश्व भूषण एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण ने नागा संन्यासियों का माल्यार्पण कर बड़े ही आत्मीय ढंग से स्वागत किया। डमरू दल की अगवानी और गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा के बीच नागा संन्यासियों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया। हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के बीच नागा संन्यासियों ने श्री काशी विश्वनाथ महादेव का विधि- विधान से दर्शन पूजन किया। सनातन धर्म के कल्याण की कामना को लेकर नागा संन्यासियों ने श्री काशी विश्वनाथ महादेव का अभिषेक किया। इसके बाद नागा संन्यासियों ने श्री काशी विश्वनाथ महादेव के प्रांगण में श्रीशिवतांडव स्त्रोतम का पाठ किया। मंदिर न्यास की ओर से नागा संन्यासियों के दर्शन पूजन को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। नागा संन्यासियों के लिए धाम में रेड कारपेट बिछाई गई थी एवं उनके सुगम दर्शन पूजन के लिए मंदिर न्यास के अधिकारी एवं कर्मचारी हर प्वाइंट पर मुस्तैद रहे। दर्शन पूजन करने के बाद नागा संन्यासी सभी सनातनधर्मियों को सुख- समृद्धि का आशीर्वाद देकर श्री काशी विश्वनाथ धाम से रवाना हुए।

इसे भी पढ़े -  मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया कम्बल वितरण

।।श्री काशी विश्वनाथो विजयतेतराम।।

Jamuna college
Aditya