जिला वृक्षारोपण समिति, गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को अपराह्न 03:00 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार, वाराणसी में श्री सत्येन्द्र कुमार, जिलाधिकारी, वाराणसी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम वर्ष 2025 में कराए गए वृक्षारोपण कार्यों की शत-प्रतिशत जियो-टैगिंग कार्य को पांच दिन के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए एवं जिन विभागों का जियोटैगिंग कार्य 5 दिन भीतर न पूर्ण करने की स्थिति में उनका वेतन बाधित करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी l

गंगा समिति के अंतर्गत, जनपद की जिला गंगा कार्ययोजना से संबंधित सूचनाएं शीघ्र संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष रूप से वरुणा और अस्सी नदियों में गिरने वाले नालों को बंद करने एवं उन्हें प्रदूषण मुक्त किए जाने की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।

पर्यावरण समिति के अंतर्गत विभिन्न पर्यावरणीय बिंदुओं जैसे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट, वायु प्रदूषण आदि पर विभागीय समीक्षा की गई।
इस क्रम में, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वाराणसी के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा प्रस्तुत उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर, अध्यक्ष महोदय द्वारा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

बैठक में श्री हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती स्वाति, प्रभागीय वन अधिकारी, वाराणसी सहित जनपद के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता हेतु गोवर्धन पूजा समिति द्वारा हुआ योगाभ्यास
Shiv murti
Shiv murti