


हिंद केसरी एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान सहित देश ,प्रदेश के जुटे नामी गिरामी पहलवान,डेढ़लाख तक की हुई कुश्ती

राजातालाब। मरुई जमुनी में रविवार को आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया।कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मनोहर अंतरराष्ट्रीय पहलवान, हिंद केसरी लालजी पहलवान सहित देश एवं प्रदेश और अन्य जगहों से आए भारी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया ।कुश्ती प्रतियोगिता में भीम पहलवान आजमगढ़ और सतपाल डांडी चंदौली तथा अर्जुन आजमगढ़ और रितेश गाज़ीपुर,संदीप पहलवान मिर्जापुर और अनिल दिल्ली के बीच डेढ़ लाख की इनामी कुश्ती हुई।हालांकि यह कुश्ती बराबरी पर ही छूटी। इन कुश्ती को देखने के लिए क्षेत्र के लोग भारी संख्या में एकत्रित रहे। अंबा पटेल और कादंबरी तथा पलक और नेहा के बीच खेली गई कुश्ती भी जोरदार रही।इस दौरान रेफरी की भूमिका अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच रविंद्र यादव उर्फ भैरव पहलवान,अशोक पहलवान, सहेंद्र पहलवान ने निभाई। कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन रामसेवक यादव मास्टर तथा लालजी यादव उर्फ झगड़ु भैया ने किया। इस दौरान जितेंद्र यादव,ग्राम प्रधान मरुई अजय सिंह बबलू, राजेश यादव नत्थू,पूर्व प्रधान ललकेश्वर पटेल,जमुनी के पूर्व प्रधान विनय सिंह,जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव,ललित यादव,सुधीर यादव,संजय यादव,पूर्व प्रधान मरुई सच्चा लाल यादव, कुश्ती प्रशिक्षक मन्ना भगत सुरेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।