RS Shivmurti

काशी तमिल संगमम- 3 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

समस्त आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित हों: जिलाधिकारी

RS Shivmurti

वाराणसी। जनपद में 15 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक काशी तमिल संगमम-3 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी काशी तमिल संगमम-3 का भव्य आयोजन किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाएं। काशी तमिल संगमम में काशी आने वाले सभी प्रतिभागियों को स्टेशन से उनके ठहरने वाले स्थलों तथा कार्यक्रम के दौरान नमोघाट, बीएचयू आदि अन्य स्थलों तक आने जाने के लिए समुचित बसों/वाहनों का प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिभागियों के ठहरने वाले होटलों के कमरों की स्थिति आदि का अविलंब सत्यापन किए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उनके भोजन आदि के बेहतर प्रबंध को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम के कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती, प्रतिभागियों की सुविधा व जानकारी हेतु हेल्प डेस्क भी बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान नमोघाट पर आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में लगाए जाने वाले स्टाल्स आदि के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एकेडमिक सेशंस सहित आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की तैयारी ससमय कर लिए जाने के निर्देश दिए। केटीएस-3 में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के दृष्टिगत भी समस्त आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम एफ/ आर, जिला विकास अधिकारी, नगर निगम, शिक्षा विभाग, पर्यटन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  क्षेत्रीय कार्यालय पर संगठनात्मक चुनाव हेतु पदाधिकारी की बैठक
Jamuna college
Aditya