magbo system

Editor

एसआईआर कार्यों का निरीक्षण करने जिलाधिकारी पहुंचे कटिंग मेमोरियल

*जिलाधिकारी ने आर्य महिला इंटर कालेज में चल रहे *काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन-2025 में भी प्रतिभाग किया*

VK Finance

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्रों की फीडिंग और मैपिंग के कार्यों हेतु जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा कटिंग मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज का फिर से औचक निरीक्षण किया गया और बूथवार फीडिंग तथा मैपिंग की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर कार्मिकों से आज किए गए गणना प्रपत्रों की मैपिंग और फीडिंग के कार्यों का ब्यौरा लिया।

जिलाधिकारी ने मैपिंग के कार्यों को हर हाल में सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उपस्थित अधिकारियों से कहा कि एस आई आर संबंधी सभी कार्य 11 दिसम्बर से पहले तक पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने फॉर्म भरने और सत्यापन प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आर्य महिला इंटर कॉलेज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम विपिन कुमार सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

इसी दौरान आर्य महिला इंटर कालेज में चल रहे काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन-2025 की वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कॉलेज की चयनित छात्राओं में से तीन छात्राओं ने जिलाधिकारी को काशी, गंगा और वीरों की शौर्य गाथाओं से संबंधित कविताएँ सुनाईं। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment