जन समस्याओं का शीघ्र और न्यायोचित निस्तारण प्राथमिकता: डीएम
वाराणसी। शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, कृषि, खाद एवं रसद, पंचायतीराज, विद्युत, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी समेत विभिन्न विभागों से कुल 171 मामले सामने आए, जिनमें से 04 का मौके पर ही समाधान किया गया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने तय समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर समस्या का न्यायपूर्ण और पारदर्शी समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस और राजस्व से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन्हें प्राथमिक स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करें, ताकि जनता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सार्थक अग्रवाल समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।