सीवर लाइन को ठीक कराने और नालियों की साफ सफाई के लिए जल कल तथा फर्श की इंटरलॉकिंग के लिए नगर निगम को किया निर्देशित
वाराणसी। अधिवक्ताओं द्वारा कचहरी में हनुमान मंदिर के पास जलभराव की समस्या तथा फर्श धंसने की शिकायत पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को मौका मुआयना कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होने जल कल विभाग के अधिकारियों से दूरभाष से सम्पर्क कर रजिस्ट्री ऑफिस से जिला पंचायत तक के सीवर लाइन को ठीक कराने और कचहरी की नालियों की प्रॉपर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम को धंसे फर्श का इंटरलॉकिंग कराने और नालियों को ठीक तरीके से ढकने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं से कचहरी में बन रहे कैंटीन और टीन शेड के प्रगति की भी जानकारी ली।