RS Shivmurti

जिलाधिकारी ने मैदागिन के आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दुकानदार अपने सामान दुकान के अंदर रखे, जिससे आवागमन बाधित न होने पाए

RS Shivmurti
 वाराणसी। भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन व काशी विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन कराने के मद्देनजर गुरुवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मैदागिन के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना कोतवाली पर तैनात एसीपी प्रज्ञा पाठक से बातचीत कर लोगों के आवागमन की व्यवस्था को परखा। 
  उन्होंने लोगों से अपील किया कि कतारबद्ध होकर चलते रहें, अनावश्यक भीड़ न लगाएं और कृपलानी मार्केट के दुकानदारों को अपने सामान दुकान के अंदर रखने को कहा। जिससे आवागमन बाधित न होने पाए। उन्होंने इस क्षेत्र में सिविल डिफेंस के लोगों को तैनात करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ज्यादा भीड़ को देखते हुए कृपलानी और मालवीय मार्केट से लाइन में लोगों को गुरुनानक व नेहरू मार्केट वाली गलियों में शिफ्ट कराया। इस दौरान वापसी थाना कोतवाली पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े -  "मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी" का हुआ समापन, बिक्री 3 करोड़ के पर रहा
Jamuna college
Aditya