जिलाधिकारी ने किया मोहनसराय-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण कर शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया

खबर को शेयर करे

विद्युत खंभों की शिफ्टिंग करने हेतु हाइडिल विभाग को चार्ट बनाकर दे

     वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को मोहनसराय-लहरतारा सड़क मार्ग के रोहनिया थाने से पहले दायीं तरफ निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सड़क के दायी ओर नाली निर्माण कार्य शुरू न होने, विद्युत खंभों की शिफ्टिंग न कराने, थाने के आगे के पेड़ों की कटाई के कार्यों में प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त किया और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के के सिंह को शीघ्रता से कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
  जिलाधिकारी ने विद्युत खंभों की शिफ्टिंग करने के हाइडिल विभाग को चार्ट बनाकर देने, सड़क के बायी ओर जर्जर पड़े ट्रक को हटाने व पेड़ों की कटाई करवाकर सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने नाली निर्माण के संबंध में वहाँ के लोगों से बातचीत की और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग पर जहाँ पर भी अतिक्रमण हो उसे तत्काल हटवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए जीएम जल कल से फोन से बातचीत की।उन्होंने थाने कि बिल्डिंग को डिमोलिश कराने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने पर सहमति जताई। मौके पर एमएलसी धर्मेंद्र राय मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े -  एमएलसी ने तपती धूप में लोगों को प्यास बुझाने हेतु प्याऊ का किया शुभारंभ
Shiv murti