जिलाधिकारी ने पहाड़िया मंडी /वेयरहाउस के ईवीएम/वीवीपैट का वाह्य निरीक्षण किया

खबर को शेयर करे

वाराणसी। आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने पहाड़िया मंडी /वेयरहाउस के ईवीएम/वीवीपैट का वाह्य निरीक्षण किया। राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की अनवरत निगरानी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों एवं रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायों सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा के बाबत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती सहित वेयरहाउस की अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार , जगदीश कुमार भारतीय जनता पार्टी, अजय चौधरी समाजवादी पार्टी एवं अनिल खरवार बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  मातहतों के साथ कि बैठकजनसुनवाई में जनता की समस्याओं को शालीनतापूर्वक सुनेंः डीआईजी रेंज
Shiv murti
Shiv murti