जिलाधिकारी ने जीएमआर एमएमयू वैन को सफेद झण्डी दिखाकर रवाना किया
Editor
खबर को शेयर करे
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को एमडी कार्यालय, हाइडिल कॉलोनी, भिखारीपुर परिसर से जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा संचालित एमएमयू (मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रोग्राम) वैन को सफेद झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल वैन वृद्ध और स्वास्थ्य सुविधा पहुंच के बाहर वाले समुदाय के लोगों को लक्षित करती है तथा उन्हें उनके दरवाजे तक मुफ्त ओपीडी सुविधा, मेडिकल कंसल्टेशन, गुणवत्तायुक्त दवाएं, बीपी और ब्लड शुगर टेस्ट, रेफरल सर्विस, स्वास्थ्य जागरूकता मुहैया कराती है। प्रत्येक एक सप्ताह में 10 कैम्प भी लगाए जाते हैं। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के अंदर उपभोक्ता और उपभोग के डेटा एकत्र करने के लिए स्थापित नेटवर्क ऑपरेशन कम मॉनिटरिंग सेंटर का भी अवलोकन किया गया और एमडी द्वारा स्मार्ट मीटर से डेटा एकत्रित करने संबंधी जानकारी दी गई तथा बताया कि इसके माध्यम से बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी।
इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी और सीएमओ संदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।