RS Shivmurti

जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर दिया विशेष जोर

खबर को शेयर करे

वाराणसी। दुर्गा पूजा के अवसर पर वाराणसी के गिलट बाजार स्थित पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण गुरुवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा किया गया। उनके साथ अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने पंडालों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा आयोजकों और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने पूजा पंडालों में की गई व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि व्यक्त की लेकिन इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों से अपील की कि वे भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम करें। साथ ही उन्होंने पंडालों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और मेडिकल सुविधाओं की भी जानकारी ली।

पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने आयोजकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पंडाल में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की जांच सही तरीके से की जाए और पंडालों के प्रवेश और निकास के लिए पर्याप्त रास्ते सुनिश्चित किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि पंडालों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इसे भी पढ़े -  नए साल पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों के दर्शन पूजन का टूटा रिकार्ड
Jamuna college
Aditya