
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्माणाधीन हरसोस-सूईचक-गंगापुर व मोहनसराय-गंगापुर-मोटीकोट सड़क मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग-निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता ने कार्यों की भौतिक प्रगति और निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य में आ रही दिक़्क़तों को संबंधित विभाग समन्वय बनाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कहा कि पेड़ों की कटाई, विद्युत पोलों की शिफ्टिंग और भूमि अधिग्रहण के कार्यों में तेज़ी लाते निर्माण कार्यों को ससमय पूरा कराएं।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को सही मानक और गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य को पूरा करने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान साथ में अधिशासी अभियंता आशुतोष व अन्य अभियंता, वीडीए के अधिकारी, तहसीलदार शालिनी सिंह तथा राजस्व निरीक्षक व संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने अपना घर आश्रम, मदरवा-सामनेघाट जाकर वहाँ रहने वाले बेसहारा, असहाय व बीमार व्यक्तियों की सेवा के लिए संचालित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।