

वाराणसी।जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय(जिला अस्पताल) का औचक निरीक्षण कर वहाँ संचालित व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम आयुष मित्र कक्ष में जाकर आयुष मित्र से आज आये आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों की संख्या पूछी और संख्या कम मिलने पर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इलाज कराने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने आयुष मित्र से कहा कि भर्ती मरीजों की ग्रामवार सूची तैयार कर इस योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए।उन्होंने सीएमओ को निगरानी कर लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।उन्होंने आयुष मित्र को चेताया कि लाभार्थियों की संख्या नहीं बढ़ी तो टर्मिनेट किया जाएगा। गैर संचारी कक्ष में स्टाफ नर्स द्वारा बताया गया कि आने वाले मरीजों की संख्या में अधिक संख्या डायबिटीज के मरीजों की है,इस पर जिलाधिकारी ने माहवार आने वाले गैर संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग और पंजीकरण बढ़ाने का निर्देश दिया।उन्होंने सीएमओ को हीट वेव से बचाव के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।कहा कि जहाँ कूलर या एसी लगाना हो लग जाए और जरूरी दवाओं के स्टॉक समय से इंडेंट करा लें।इसके बाद ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वॉर्ड,ऑपरेशन थियेटर कक्ष,ई सी जी कक्ष,स्टोर रूम आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ परखी।डायलिसिस यूनिट सेंटर को सेनेटाइज और साफ़ सफाई के निर्देश सीएमओ को दिए।ब्लड सेंटर और कंपोनेंट यूनिट के निरीक्षण में उन्होंने रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में बनने वाले मेडिकल कालेज के संबंध में एएसआई के अधिकारी और मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय के डायरेक्टर से भवन ध्वस्तीकरण व जमीन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।जिलाधिकारी तिब्बती विश्वविद्यालय में बने आयुष चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया।वहाँ के वीसी द्वारा बताया गया भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है फर्नीचर का कार्य बाकी रह गया है।जिलाधिकारी ने अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने टीएफसी के बगल में निर्माणाधीन निफ्ट संस्थान का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था एनबीसीसी से कार्य प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

