RS Shivmurti

जनपद बलिया सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा कुल- 58 मोबाइल (कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रूपये) रिकवर कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद बलिया के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेशानुसार पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल 58 अदद मोबाइल को (कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को बुलाकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया ।

RS Shivmurti

बरामदकर्ता मोबाइल रिकवरी(सर्विलांस) सेल-

  1. नि0 श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
  2. मुख्य आरक्षी रोहित कुमार सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
  3. आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
  4. आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
  5. आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
इसे भी पढ़े -  जिस दिन राम आयेगे उस दिन छुट्टी..
Jamuna college
Aditya