magbo system

शिवपुर विधानसभा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण

सोनाली पटवा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर ने अपने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्या बिहार इंटर कॉलेज, सलारपुर में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री किट वितरित की। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए यह आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री जी ने स्वयं लोगों को राहत सामग्री दी और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

इस अवसर पर मंत्री जी के प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रकाश राजभर, कमलेश मौर्य, पार्षद हनुमान प्रसाद सोनकर, दीपक गुप्ता, दीपू महाराज, नवीन मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, दासु राजभर और गोपाल भारद्वाज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
राहत सामग्री के वितरण से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का यह प्रयास सराहनीय रहा, जिसमें शिवपुर के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।

खबर को शेयर करे