वाराणसी। काशी की सुप्रसिद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था काशी ओम शांति सेवा ट्रस्ट द्वारा रविवार को केदारघाट स्थित ट्रस्ट के कार्यालय में ट्रस्ट की अध्यक्षा पी यू शांति, सचिव वी आर स्वामीनाथन राजेश, कोषाध्यक्ष आर सेल्वाकुमार ने दो लोगों को कान की मशीन की प्रदान की। इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा पी यू शाँति एवं सचिव वी आर स्वामीनाथन राजेश ने ट्रस्ट के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा काशी में असहाय वृद्धजनों के लिए ओल्ड एज होम खोलने का संकल्प लिया गया है। बहुत जल्द हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं, इसके साथ ही संस्था द्वारा बच्चों के लिए स्कॉलरशिप, मेडिकल कैम्प सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का भी संचालन किया जायेगा। इस मौके पर काशी के मूर्धन्य पत्रकार स्व चक्रवर्ती गणपति नावड की स्मृति में उनके पुत्र समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार चक्रवर्ती विजय नावड ने ट्रस्ट को एक व्हील चेयर प्रदान किया। ट्रस्ट की अध्यक्षा पी यू शाँति एवं सचिव वी आर स्वामीनाथन राजेश ने गत शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिवार्चनम कार्यक्रम के सफल आयोजन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र सहित सभी कर्मचारियों, विशिष्ट अतिथियों एवं कलाकारों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार चक्रवर्ती विजय नावड ने किया।