राजातालाब। कचनार गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान उर्मिला देवी और गांव के कुछ लोगों के बीच हर घर जल योजना के तहत पंप लगाने को लेकर विवाद हो गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि जिस जगह को हर घर जल योजना के तहत बोरिंग करने के लिए चिन्हित किया गया है वहां कुछ लोग अवैध अतिक्रमण और कब्जा कर रहे हैं।जबकि उक्त भूमि सरकारी कागज में ग्राम पंचायत की है।ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने बताया कि इस भूमि का मौका मुआयना करने उप जिलाधिकारी राजातालाब बृहस्पतिवार की शाम आए थे उनके जाने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी जेठानी पुष्पा देवी पत्नी श्यामलाल पटेल का हाथ उन लोगों ने ऐठ दिया जिससे उनके हाथ में मोच आ गयी। रामकुमार, प्रभु पटेल ,विकी ,रामधनी, मुंशी, तुलसी ने उनके भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है।
दूसरी तरफ गांव के अरविंद रामकुमार और प्रभु का कहना था कि वह जमीन आबादी के रूप में दर्ज है।जिस पर उनका परिवार लंबे बरसे से रहता चला आ रहा है। उस भूमि को ग्राम प्रधान जान बूझकर बोरिंग के प्रयोग में लेना चाह रही है। देर शाम तक वाद विवाद की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।