वाराणसी में सावन के दौरान मैदागिन-गोदौलिया रूट को नो ह्वीकल जोन बनाने के फैसले से व्यापारियों में नाराजगी है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने इस फैसले के बारे में उनसे कोई राय नहीं ली और यह कदम व्यापार को बुरी तरह प्रभावित करेगा। काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष राकेश जैन ने आरोप लगाया कि भीड़ नियंत्रित करने में नाकाम प्रशासन ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए एक माह तक नो ह्वीकल जोन व्यवस्था लागू की है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने यह भी मांग की कि इस जोन में वीआईपी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया जाए।
बनारस वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजन बहल और पंकज सराफ ने कहा कि प्रशासन को कोई भी निर्णय व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श करके लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के मनमाने फैसलों से व्यापार लगातार प्रभावित हो रहा है और इस नए नियम से व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा। व्यापारियों ने प्रशासन से इस फैसले को वापस लेने और व्यापारिक समुदाय की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की है।