


कंपोजिट विद्यालय शिवपुर में हुआ अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का आयोजन

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी और जिलाधिकारी हुए शामिल
दृष्टि अक्षम बच्चों को ब्रेल किट एवं लो विजन किट और गंभीर दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड एजुकेशन किट का भी वितरण किया गया
वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी द्वारा मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय शिवपुर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी/जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम शामिल हुए। उन्होंने संयुक्त रूप से सरस्वती दीप प्रज्वलित कर सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दृष्टि अक्षम बच्चों को ब्रैकेट एवं लो विजन किट और गंभीर दिव्यांग बच्चों को होम बेस एजुकेशन किट का वितरण किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को हीन भावना से ना देखें व भेदभाव न करें। उन्हें प्यार दे, हौसला बढ़ाएं और उनका उत्साहवर्धन करें। सरकार ऐसे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे ये बच्चे भी आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सके और उनका जीवन बेहतर हो सके। सरकार ऐसे बच्चों के शिक्षा और पेंशन की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा जीते गए के बारे में भी बताया। एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे बच्चों को दिव्यांगजन नाम प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया था। सरकार ऐसे बच्चों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पैरालंपिक खेल में दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया। तो हासिल करने के लिए बहुत कुछ है इसलिए इन बच्चों को कभी भी बोझ ना समझे और इनका हौसला बढ़ाते रहें। उन्होंने ऐसे बच्चों के लिए स्वास्थ्य बीमा आधारित निरामय योजना के बारे में बताया जिसमे ढाई सौ रुपए के साल के प्रीमियम पर एक लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।