मुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी जनपद को पुरस्कृत होने पर दिव्यांग बच्चों ने जताई खुशी
रोहनिया।विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान एवं बचपन डे केयर सेन्टर खुशीपुर वाराणसी के प्रांगण में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी व जन जागरूकता रैली को संस्थान के समन्वयक/ प्रभारी रमेश सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली खुशीपुर, औढ़े, अष्टभुजी, देल्हना आदि गांवों से होते हुए स्लोगन के साथ नारा लगाते हुए लोगों को दिब्यांगता के बारे में जागरूक करते हुए पुनः संस्थान पर पहुंच कर समाप्त हुआ।संस्थान के प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु वाराणसी जनपद को प्रथम पुरस्कार मिला है जिसको लेकर संस्थान के बच्चों तथा अध्यापकों के साथ अधिकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।इस अवसर मुख्य रूप कुमारी, प्रित यादव,स्वेता तिवारी, सौरभ सिंह,अरबिन्द कुमार सिंह, ओमकारनाथ राय, कमलेश कुमार, माधुरी सिंह, रंजना सिंह, सुभावती वर्मा,अर्पिता सिंह मनोचिकित्सक उपस्थित रहे।