थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक स्कार्पियो वाहन से भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के 30 पेटी में(कुल 259.200 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद ।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1,72,000 रुपये।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रह अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में थाना चितबड़ागांव पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
दिनांक 23.12.2023 को थाना चितबड़ागांव के उ0नि0 श्री विजय प्रकाश त्रिपाठी मय हमराह देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति नरही मोड से आगे भारत गैस एजेन्सी मानपुर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास आकर बताया कि साहब एक स्कार्पियो से कुछ व्यक्ति अवैध शराब लेकर करीमुद्दीन पुर की तरफ से आ रहे है जो नरही तिराहे के रास्ते भरौली होकर बक्सर जाने के फिराक में हैं यदि सघनता से चेकिंग किया जाय तो पकडे जा सकते है । मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम सघनता से चेकिंग करने लगे कि कुछ समय बाद एक गाड़ी नरही मोड की तरफ से आती दिखाई दी जिसे हमराही कर्मचारीगणों की मदद से रोकने का प्रयास किया गया स्कार्पियो चालक वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास किया स्कार्पियो सडक के किनारे पेड़ से टकरा गयी तथा क्षतिग्रस्त हो गयी तथा चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया । पुलिस टीम द्वारा जब स्कार्पियो को खोलवाकर देखा गया तो स्कार्पियो जिस पर नम्बर प्लेट UP32।LX4946 लगा है के अन्दर भिन्न भिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब बरामद हुआ । तथा गाडी के अन्दर दो नम्बर प्लेट BR01DB7400 लिखा है बरामद हुआ । गाडी मे लगे नम्बर प्लेट UP32।LX4946 को चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो गाडी राजेश कुमार पुत्र धनपाल निवासी 288/100 आर्य नगर लखनऊ पाया गया परन्तु चेचिस नम्बर मेल नही खा रहा है तथा गाडी मे रखे नम्बर प्लेट BR01DB7400 को चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो गाडी रणवीर सिंह यादव पुत्र रामेश्वर प्रसाद यादव निवासी हसन पुर पुरैनी हसनपुर नालन्दा बिहार चेचिस नम्बर MAITA2WJXG2G18451 इऩ्जन नम्बर WGG4-G27615 पाया गया जो गाडी के चेचिस नम्बर से मेल पाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध शराब 259.200 ली0 को समय लगभग 01.30 बजे रात्रि में कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा नम्बर प्लेट बदल कर कूट रचना कर अवैध शराब तस्करी का कार्य किये जाने के संबंध में वाहन स्वामी व चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
वांछित अभियुक्तगण-
1.वाहन स्वामी रनवीर सिंह यादव पुत्र रामेश्वर प्रसाद यादव निवासी हसनपुर पुरैनी हसनपुर नालन्दा बिहार
- वाहन चालक नाम व पता अज्ञात ।
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0स0 213/23 धारा 60/63 EX ACT व 419/420/467/468/471 भादवि चितबडागाँव बलिया ।
बरामदगी- 16 पेटी मे 768 अदद 8PM फ्रुटी 180 ML व 14 पेटी मे 672 अदद आफिसर च्वाईस 180 ML कुल 30 पेटी मे 1440 पीस (कुल अनुमानित मूल्य 172000-/ रुपये )
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री विजय प्रकाश त्रिपाठी थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया ।
- हे0का0 रमेश सिंह थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया ।
- का0 कार्तिकेय मिश्रा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया ।