RS Shivmurti

पुलिस झंडा दिवस पर DGP प्रशांत कुमार ने CM योगी को लगाया फ्लैग

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्लैग लगाकर इस महत्वपूर्ण दिन की शुरुआत की। यह दिवस हर वर्ष 23 नवंबर को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य पुलिस बल के प्रति सम्मान और उनके बलिदानों को याद करना है।

RS Shivmurti

इस अवसर पर DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस बल की उपलब्धियों और उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस झंडा दिवस देश की सेवा में पुलिसकर्मियों की भूमिका और उनके समर्पण को सम्मानित करने का प्रतीक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बल को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का अहम योगदान है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और समाज में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके समर्पण को सराहा।

कार्यक्रम के दौरान, पुलिस बल के जवानों के अदम्य साहस और उनकी सेवाओं का स्मरण किया गया। यह दिन न केवल पुलिसकर्मियों के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि आम जनता के लिए भी पुलिस बल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है।

इसे भी पढ़े -  यूपी में पावर कॉरपोरेशन का नया मॉडल: पांच नई ऊर्जा कंपनियां बनेंगी
Jamuna college
Aditya