
मंदिरों में गुजा हर हर महादेव का नारा
राजातालाब।सावन के पहले सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के माधोपुर में शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर,नरउर में बाणासुर, शहावाबाद दरेखु में प्राचीन शिव धाम मंदिर , मोहनसराय में बुढ़वा महादेव मंदिर, राजातालाब भैरवतालाब में प्राचीन भैरवनाथ मंदिर, भीमचंडी में शिव मंदिर, जख्खिनी शिव मंदिर, काशीपुर में शिव मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों के शिवालयों में हर हर महादेव की नारे के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों ने बेलपत्र ,धतूरा, माला फूल चढ़ा कर दर्शन पूजन व जलाभिषेक किया।