magbo system

उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पूजा का व्रतियों ने किया समापन

उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पूजा का व्रतियों ने किया समापन


वाराणसी। महान पर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के साथ हुआ। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर भोर से ही व्रती महिलाएं और श्रद्धालु पहुंचने लगे। सभी ने सूर्य देव से अपने परिवार की सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की।

सूर्य सरोवर, गंगा घाटों, तालाबों और नदियों के किनारे पारंपरिक गीतों की स्वर लहरियों के बीच पूजा-अर्चना का माहौल रहा। व्रती महिलाओं ने जल में खड़े होकर कच्चे दूध, गन्ना, फल और ठेकुआ से अर्ध्य दिया। परिवार के सदस्य टोकरी और सुपली में प्रसाद लेकर साथ खड़े नजर आए। घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और नगर निगम की टीम मौजूद रही।

छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और खरना के बाद यह व्रत 36 घंटे के निर्जला उपवास में बदल जाता है। सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा का समापन किया गया।

अर्ध्य के बाद व्रती महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर पारण किया और भगवान सूर्य तथा छठ मैया का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही चार दिन तक चले इस आस्था और तपस्या के पर्व का श्रद्धापूर्वक समापन शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ।

खबर को शेयर करे