RS Shivmurti

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा फ़ुलवारिया चौराहे और जेल रोड पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज दिनांक 27/02/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा फ़ुलवारिया चौराहे और जेल रोड पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। स्थल पर निम्न कार्य गतिमान हैं:

RS Shivmurti

▪️ फ़ुलवारिया चौराहे पर ट्रैफिक आइलैंड और रोटरी पर पौधारोपण का कार्य पूर्ण किया गया है। लाइटिंग और सफ़ाई कार्य प्रगति पर है।
▪️ जेल रोड पर 500 मीटर फुटपाथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें ट्रेलिस के नीचे बैठने की व्यवस्था और छायादार स्थानों पर बेंच का निर्माण शामिल है।
▪️ संगीत सेल्फी पॉइंट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पौधारोपण, वृक्षारोपण और आर्टिस्टिक वाल पेंटिंग का कार्य जारी है।
▪️ जल निकासी के लिए स्वेल और कैचपिट की व्यवस्था की गई है। विद्युत लाइन भूमिगत करने के लिए डक्ट का कार्य भी पूरा किया गया है।
▪️ रात्रि में आकर्षक स्ट्रीट लाइट स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है।

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कार्यों को तीव्रता से और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ताकि आगामी माह में परियोजना का लोकार्पण किया जा सके।

इसे भी पढ़े -  अपना दल कमेरावादी युवा मंच के जिलाध्यक्ष ने पार्टी छोड़कर अपने दर्जनों साथियों के साथ अपना दल एस की ग्रहण की सदस्यता
Jamuna college
Aditya