RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा फातमान रोड स्थित उद्यान का “संगीत पार्क” के रूप में विकास

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 16 दिसंबर 2024:
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा फातमान रोड स्थित उद्यान को “संगीत पार्क” के रूप में विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। इस संदर्भ में आज उपाध्यक्ष महोदय ने स्थल का निरीक्षण कर परियोजना को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए।

RS Shivmurti

संगीत और कला को समर्पित पार्क:
यूनेस्को द्वारा “सिटी ऑफ म्यूजिक” का दर्जा प्राप्त वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत को इस पार्क के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। यहां विश्व प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान की स्मृति में एक भव्य शहनाई का स्कल्पचर लगाया जाएगा। साथ ही वाराणसी के अन्य कलाकारों की कलात्मक उपलब्धियों को दर्शाने के लिए सूचना पट्ट (इन्फार्मेशन साइनेज) स्थापित किए जाएंगे।

मनोरंजन व सेल्फी पॉइंट:
पार्क में एक अनोखे सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया जा रहा है, जहां आगंतुक ऐसा अनुभव कर सकेंगे जैसे वे मंच पर वाद्य यंत्रों के साथ बैठे हैं।

शास्त्रीय नृत्य व भगवान नटराज की मूर्ति:
पार्क में भारत के 8 प्रमुख शास्त्रीय नृत्यों के स्कल्पचर भगवान नटराज की मूर्ति के साथ स्थापित किए जाएंगे, जो भारतीय संस्कृति की झलक प्रदान करेंगे।

निर्देश और टीम:
स्थल निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय के साथ परियोजना वास्तुविद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी की कला व सांस्कृतिक धरोहर को सजीव रूप में प्रस्तुत करना है।

इसे भी पढ़े -  डिजिटल धोखाधड़ी: बुजुर्ग महिला से 32 लाख की हाईटेक ठगी, पुलिस और CBI के नाम पर जालसाजी
Jamuna college
Aditya