magbo system

प्रवर्तन दल, नगर निगम वाराणसी द्वारा दिनांक 18 अप्रैल (शुक्र वार ) को चलाए गए अभियानों का विवरण

दिनांक 18 अप्रैल 2025 को नगर आयुक्त महोदय श्री अक्षत वर्मा आईएएस के निर्देशानुसार और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के आदेश के क्रम में :–
1-श्री गुलजार यादव द्वारा लिखित शिकायत, नगर आयुक्त महोदय के पास प्राप्त आईजीआरएस( आजाद नगर फुलवरिया में सड़क पर सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण के संबंध में ) से शिकायत मिलने पर प्रवर्तन दल की टीम राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार श्री शेषनाग यादव के नेतृत्व में, उनकी टीम, अतिक्रमण विभाग की टीम मौके पर जाकर जेसीबी व्हीकल द्वारा सड़क पर किया गया अतिक्रमण को ध्वस्त कर गिराया गया।
2-पार्षद सुशील कुमार गुप्ता के द्वारा लिखित शिकायत, नगर आयुक्त महोदय के पास प्राप्त आईजीआरएस(कैंट रेलवे स्टेशन के पास मंदिर के सामने गुमटी ,ठेला लगाकर अतिक्रमण के संबंध में ) से शिकायत मिलने पर प्रवर्तन दल की टीम , अतिक्रमण विभाग की टीम मौके पर जाकर कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क के दोनों किनारे में लगे गुमटी ,ठेले, ऑटो को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

खबर को शेयर करे