

नगर आयुक्त महोदय श्री अक्षत वर्मा आईएएस के निर्देशानुसार और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के आदेश के क्रम में :–
1-राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार श्री शेषनाथ यादव के नेतृत्व में और उनके टीम द्वारा, अतिक्रमण विभाग के निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव और प्रवर्तन दल की टीम की उपस्थिति में , पहड़िया बेनीपुर में ( नगर निगम की जमीन में सीमेंट की बाउंड्री कर अतिक्रमण करने के संबंध में) मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण किए जगह पर सीमेंट की बाउंड्री को तोड़कर ध्वस्त किया गया व्यक्ति से पूछताछ करने पर उन्हें जमीन का पूरा कागजात लेकर नगर निगम बुलाया गया और नगर निगम द्वारा जब तक सरकारी आदेश नही मिल जाता तब तक जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण न हो अतिक्रमण कर रहे व्यक्ति को बताया गया।
2- राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार श्री शेषनाथ यादव के नेतृत्व में और उनके टीम द्वारा, अतिक्रमण विभाग के निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव और प्रवर्तन दल की टीम की उपस्थिति में , ( रामनगर , कटेसर गंगा नदी के किनारे नगर निगम की जमीन को वाराणसी नगर निगम का सीमेंट पोल जमीन में गाडकर अतिक्रमण को रोकने के संबंध में) मौके पर जाकर सरकारी जमीन को मापकर मार्किंग कर नगर निगम की टीम द्वारा सीमेंटेड पोल को गाढ़ा गया, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो।
3-नगर आयुक्त महोदय के आदेश पर प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के निर्देश पर प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की सयुंक्त टीम और आदमपुर जोन के सफाई इंस्पेक्टर की उपस्थित मे आदम पुर जोन भैसा घाट , पंच अग्नि घाट, रानी घाट पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया ,अभियान के दौरान ठेला गाड़ी, दुकान गुमटी , नाव का मलबा, जनरेटर रखकर, किये गए अतिक्रमण को हटवा कर घाट को अतिक्रमण मुक्त किया गया। और कुछ गुमटी वालो से अतिक्रमण जुर्माना भी लिया गया।
