magbo system

उप जिलाधिकारी ने मृतको के परिजनो को दिया चार-चार लाख रुपए का आपदा राहत चेक

Shiv murti

वाराणासी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में विगत दिन कुएं में गिरने से तीन लोगों की हुई मौत के दूसरे दिन शुक्रवार की रात्रि में लगभग 9:30 बजे उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार तथा सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने गुड़िया गांव में पहुंचकर मृतक माही तथा ऋषिकेश के परिजनों को तथा तीसरा मृतक अदलपुरा निवासी रामकेश के घर पहुंच कर उनके परिजनों को राज्य आपदा राहत कोष से चार- चार लाख रुपए का चेक दिया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti