
प्रयागराज में सतुआ बाबा के शिविर के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का रोटी बनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएम को संयमित और स्पष्ट संदेश दिया है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि ऐसे प्रतीकात्मक कार्यों से ज्यादा जरूरी है कि अधिकारी मेले और जनसुविधाओं की व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता व्यवस्थाएं सुधारना और जनता को सुचारु सुविधाएं उपलब्ध कराना होना चाहिए।
डीएम के इस वीडियो को लेकर प्रशासनिक हलकों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इसे श्रद्धा से जुड़ा कदम बता रहे हैं, वहीं कई लोग अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं।