वाराणसी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार को बनारस आ रहे हैं। वह दिन में करीब 12.30 बजे अग्रसेन पीजी कॉलेज में नवरत्न समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर बाद 1.30 बजे से रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दो बजे से महानगर कमेटी के पदाधिकारियों से अलग से परिचर्चा करेंगे। तीन बजे से सर्किट हाउस में विभागीय और प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। शाम साढ़े पांच बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद ताज होटल में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे विशेष विमान से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।