वाराणसी(सोनाली पटवा)। मंडुआडीह थाना अंतर्गत बीएलडब्लू प्रशासनिक भवन के सामने बन्द पडे रेल फाटक पर लगभग 40 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया।
जानकारी के अनुसार मड़ाव थाना रोहनिया निवासी मिथिलेश चौहान लगभग 40 वर्ष कंप्यूटर बनाने का कार्य करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट ट्रेन के सामने कूद कर अपनी इहलीला खत्म कर ली। परिजनों के अनुसार युवक कुछ दिनों से कार्य छोड़ दिया था और डिप्रेशन में था और उसका इलाज भी चल रहा था। मिथिलेश चौहान चार भाइयों में सबसे बड़े थे। मिथिलेश के तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की शिनाख्त किया। मृतक की शादी मऊ में सोनम चौहान से हुई थी। मृतक के पिता घर पर रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं। मृतक के भाई अवधेश चौहान ने बताया कि हम लोग रोहनिया थाना के मड़ाव के रहने वाले हैं। वहीं घटना के सूचना के बाद काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। चौकी इंचार्ज बरेका ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।