स्थानीय ग्रामीणों ने कहा यहाँ प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने से क्षेत्र का होगा विकास
जिलाधिकारी सहित सरकारी अमला मुख्य मुख्य रास्ते का निरीक्षण कर स्थानीय नेताओं से की चर्चा
प्रधानमंत्री के संभावित काशी दौरे और जनसभा को लेकर प्रशानिक तैयारियां तेज हो गई है।सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सेवापुरी ब्लॉक के पास सभा स्थल और सभा स्थल तक आने वाले रास्तों को लेकर जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सहित सरकारी अमला विकास खंड सेवापुरी के पास होने वाले जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।वही जनसभा स्थल तक आने वाले सभी मुख्य मुख्य मार्गो का बारीकी से निरीक्षण किया।इसके बाद वहां के स्थानीय नेताओं के साथ सभा स्थल तक आने वाले सभी रास्तों के बारे में जानकारी ली।
वही जहां जहाँ मार्ग कच्चे है,खड़ंजा लगा है।उस रास्ते पर पक्की सड़क बनाने के लिए कार्य तेज कर दी गई है।
वही छांगुर राजभर सहित कई स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम होने से हमारे क्षेत्र का विकास जरूर होगा।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हम सब काफी उत्साहित हैं और खुसी है।हमारे घर के पास से जो ये सड़क मार्ग गई है जो कही कही कच्ची है, और कुछ जगह खड़ंजा लगा है,जगह जगह छूटा था।जो अब बन जायेगा।
