RS Shivmurti

पश्चिमपुर में ट्रांसफार्मर की बार-बार खराबी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

खबर को शेयर करे

बड़ागाँव के अनेई विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत पश्चिमपुर गांव में बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण यह समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है। इस कारण गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

RS Shivmurti

गांववासियों का कहना है कि बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली के उपकरण भी खराब हो रहे हैं, और उन्हें अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। इसी को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की अपील की है, ताकि उन्हें बार-बार बिजली की समस्या का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

इसे भी पढ़े -  दो भाइयों की हत्या का मुख्य आरोपी साजिद मुठभेड़ में ढेर
Jamuna college
Aditya