
एक मकान में 14 दुकानें करायी गई खाली , फिर चला हथौड़ा

वाराणसी -दालमंडी चौड़ीकरण में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है , रविवार की शाम साढ़े पाँच बजे पुलिस फ़ोर्स के साथ पीडब्ल्यूडी की टीम आज दालमंडी के अंदर प्रवेश की , जिससे अफ़रा तफ़री मच गई ,
दालमंडी के अंदर लगभग पचास के दूरी पर ओझा जी की मकान रही जिसकी रजिस्ट्री आज पीडब्ल्यूडी ने कर ली , रजिस्ट्री के बाद पीडब्ल्यूडी की टीम पुलिस फोर्स के साथ मकान पर पहुंचीं और दुकानदारों से दुकान खाली करवाने लगी , अचानक हुई इस कार्रवाई में दुकानदारों में हलचल मच गया , एक साथ 14 दुकानों पर कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई , पुलिस ने दुकानों को खाली करने का निर्देश तत्काल दिया और जल्द से जल्द दुकान खाली करने की बात कही गई , पुलिस के अचानक इस कार्रवाई से दुकानदारों में रोष देखा गया , लेकिन पुलिस बल के आगे मजबूर दुकानदारों ने दुकान खाली किया और उसके बाद मकान के छत से मकान को तोड़ना शुरू किया गया , देर शाम तक कार्रवाई जारी है और इस मकान को अब पूरी तरह से ध्वस्त किया जाएगा